- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- Deoria News: सीएम योगी ने 676 करोड़ की 501 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, अखिलेश यादव पर ज...
Deoria News: सीएम योगी ने 676 करोड़ की 501 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला

देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में 676 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कथित बयान को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि वे पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के घर क्यों नहीं गए, तो उन्होंने जवाब दिया कि “वो हमारे पार्टी का थोड़ी था।” इस पर सीएम योगी ने कहा कि यह बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि शर्मनाक भी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और देवरिया की जनता को इन परियोजनाओं से नई उम्मीदें और संभावनाएं मिलेंगी।