- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: ओवरब्रिज पर बाइकों की टक्कर में युवा व्यापारी की मौत, एक गंभीर घायल
Lakhimpur Kheri News: ओवरब्रिज पर बाइकों की टक्कर में युवा व्यापारी की मौत, एक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी: शहर के राजापुर स्थित ओवरब्रिज पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने युवा व्यापारी मुनव्वर अंसारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुनव्वर अंसारी (28), मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी थे और ‘भारत इंटरप्राइजेज’ के नाम से दुकान चलाते थे। सोमवार की शाम वह घूमने के लिए घर से बाइक पर निकले थे। ओवरब्रिज पर चढ़ते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मुनव्वर के परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में व्यापारी और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने दूसरे घायल संजय सिंह, निवासी रामापुर, सदर कोतवाली की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।