- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश
ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश
बिजनौर। जिला विकास अधिकारी सुश्री रचना गुप्ता की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नींदडू खास की प्रधान अदीबा को नियमानुसार विकास कार्य नहीं कराकर का दोषी मानते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों के प्रयोग और कृत्यों के संचालन से निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले की धामपुर तहसील के अंतर्गत ब्लॉक अल्हेपुर के ग्राम पंचायत नींदडू खास निवासी रफीक मलिक और खुर्शीद अहमद ने शपथ पत्रों के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली और शासकीय धनराशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले में पहली बार तैनात हुई महिला जिला विकास अधिकारी सुश्री रचना गुप्ता को जांच सौंपी थी।
2021-22 में खंभों पर लगी लाइटों की जांच में अभिलेख के मुताबिक 59 एसी लाइट और 66 एलईडी लाइट गांव में लगी नहीं मिली थीं, जबकि संबंधित फर्मों को भुगतान किया गया।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने 29 फरवरी 2024 को आरोपों की पुष्टि के दृष्टिगत उप्र पंचायत राज अधिनियम की धाराओं के तहत नींदडू खास की प्रधान अदीबा को वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग और कृत्यों के । संचालन से निलंबित कर दिया। जिला विकास अधिकारी ने बताया की ग्राम पंचायत में मानक के अनुसार कार्य न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा जिला विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के कार्रवाई से ग्राम प्रधानों ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों में हड़कंप बचा हुआ