Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

बरेली। भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक से घर लौट रहे थे मामा-भांजा

शाहजहांपुर के निगोही निवासी 30 वर्षीय दीपांकर (मामा) और 16 वर्षीय अनुज (भांजा) बरेली से अपने घर लौट रहे थे। जब वे अनमोल डेयरी के पास पहुंचे, तो एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, 24 मुकदमे दर्ज – प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाई। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। फिलहाल, पुलिस ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.