राधाकृष्ण एकेडमी में ‘Summit of Success’ समारोह : शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी होता है विकास – एडीएम

बलिया (सवरूबांध): राधाकृष्ण एकेडमी, सवरूबांध में आयोजित ‘Summit of Success’ नामक भव्य सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और गौरव का क्षण बना, जिसमें न केवल उनकी उपलब्धियों को सराहा गया, बल्कि उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन भी मिला।

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) त्रिभुवन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राधाकृष्ण एकेडमी केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षा के साथ अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी समविकास किया जाता है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़े - Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

img-20250417-wa0474.jpg

समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए

कलाम पुरस्कार – शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए

नेहरू पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ गणवेश धारण करने वाले छात्रों को

विवेकानंद पुरस्कार – प्रभावशाली अंग्रेज़ी वक्तृत्व कौशल के लिए

मानेकशॉ पुरस्कार – पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए

नाइटिंगेल पुरस्कार – सहयोगी और सहृदय व्यवहार के लिए

इन पुरस्कारों के माध्यम से छात्रों की न सिर्फ उपलब्धियों को मान्यता मिली, बल्कि उनके भीतर छिपी संभावनाओं को भी नई उड़ान मिली। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

img-20250417-wa0475.jpg

विद्यालय के सीएमडी आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि हर छात्र में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचने की क्षमता होती है। राधाकृष्ण एकेडमी का उद्देश्य है कि वह विद्यार्थियों को इस यात्रा में मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया।

img-20250417-wa0477.jpg

इस आयोजन में निदेशक अद्वित मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर्स रंजना तिवारी और प्रीति सिंह, तथा गतिविधि प्रभारी मधु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

img-20250417-wa0476.jpg

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और समारोह को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की। साथ ही, सभी विजेता छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.