Bijnor News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल

बिजनौर/हल्दौर। मंगलवार सुबह नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हल्दौर क्षेत्र के गांव पैजनिया के पास उस समय हुई, जब चंद्रशेखर रोड, मापा कुंज, ऋषिकेश (उत्तराखंड) निवासी सूरज (30), पुत्र विनयशील, अपने साथी माधो चौहान, पुत्र टुनटुन चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर नूरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: कलयुगी बेटे ने ही कर दी पिता की हत्या, संपत्ति विवाद बना कारण

टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि माधो चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल ट्रक चालक फरार है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.