- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: कलयुगी बेटे ने ही कर दी पिता की हत्या, संपत्ति विवाद बना कारण
Jaunpur News: कलयुगी बेटे ने ही कर दी पिता की हत्या, संपत्ति विवाद बना कारण

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को हुई वृद्ध प्रभाकर सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात को मृतक के बेटे अखिलेश सिंह उर्फ ओटू ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पैसे के लिए उठाया खौफनाक कदम
गिरफ्तारी से बचने के लिए रची चालाक साजिश
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद अखिलेश ने खुद को बचाने के लिए एक साजिश रची। उसने अपने खून लगे कपड़े भिगोकर छिपा दिए और दूसरा कपड़ा पहनकर डीएम ढाबा चला गया, ताकि खुद को सामान्य दिखा सके। देर रात वह घर लौट आया और अगले दिन सुबह रोज़मर्रा की तरह काम पर चला गया। इसके बाद दोपहर में उसने खुद 112 नंबर पर कॉल कर पिता की हत्या की सूचना दी।
घटना के बाद मृतक की पत्नी सावित्री सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। पूरे मामले का खुलासा शनिवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने किया।