- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- शादी से 10 दिन पहले भावना शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी निकला पुराना परिचित
शादी से 10 दिन पहले भावना शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी निकला पुराना परिचित

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की उसकी शादी से महज 10 दिन पहले सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। भावना शर्मा उर्फ नीशू (25) अपने पिता और छोटी बहन के साथ शादी का सामान खरीदने जा रही थी, तभी शिवांक त्यागी नामक युवक ने राह में घात लगाकर उस पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवांक त्यागी ने वारदात के कुछ समय बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह और भावना बचपन से साथ पढ़े थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन भावना के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और उसकी शादी 1 मई को नूरपुर निवासी युवक से तय कर दी गई थी। इसी बात से नाराज होकर शिवांक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
परिवार का आरोप: मृतका के भाई का कहना है कि शिवांक काफी समय से भावना को परेशान कर रहा था। पहले भी इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन पंचायत के जरिए समझौता करवा दिया गया था। अब युवक ने बहन की जान ले ली।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।