शादी से 10 दिन पहले भावना शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी निकला पुराना परिचित

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की उसकी शादी से महज 10 दिन पहले सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। भावना शर्मा उर्फ नीशू (25) अपने पिता और छोटी बहन के साथ शादी का सामान खरीदने जा रही थी, तभी शिवांक त्यागी नामक युवक ने राह में घात लगाकर उस पर हमला कर दिया।

घटना हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास की है, जहां जैसे ही भावना की बाइक पहुंची, पहले से मौजूद आरोपी ने करीब से गोली मार दी। गोली लगते ही भावना मौके पर गिर पड़ी। पिता वेद प्रकाश शर्मा और बहन आकांक्षा ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: पूर्व सहपाठी ने किया यौन शोषण, पति को भेजे अश्लील वीडियो – तलाक तक पहुंचा मामला

पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवांक त्यागी ने वारदात के कुछ समय बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह और भावना बचपन से साथ पढ़े थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन भावना के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और उसकी शादी 1 मई को नूरपुर निवासी युवक से तय कर दी गई थी। इसी बात से नाराज होकर शिवांक ने यह खौफनाक कदम उठाया।

परिवार का आरोप: मृतका के भाई का कहना है कि शिवांक काफी समय से भावना को परेशान कर रहा था। पहले भी इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन पंचायत के जरिए समझौता करवा दिया गया था। अब युवक ने बहन की जान ले ली।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: दुकानदार से लूट कर भागे बदमाश, पीछा करने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित; पुलिस जांच में जुटी Ballia News: दुकानदार से लूट कर भागे बदमाश, पीछा करने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित; पुलिस जांच में जुटी
बलिया। थाना बरौली क्षेत्र में सोमवार को बड़ी नहर पुलिया के पास एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार तीन युवकों...
Lucknow News: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला—केकेसी कॉलेज का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
फरेब और शोषण की कहानी: युवती से दोस्ती कर किया शारीरिक शोषण, छीना वेतन और दस्तावेज
Ballia News: कई खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, बेलहरी BEO का बढ़ा कद
डॉ. मांगी लाल जाट बने ICAR के महानिदेशक, कृषि अनुसंधान में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.