- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: पूर्व सहपाठी ने किया यौन शोषण, पति को भेजे अश्लील वीडियो – तलाक तक पहुंचा मामला
Lucknow News: पूर्व सहपाठी ने किया यौन शोषण, पति को भेजे अश्लील वीडियो – तलाक तक पहुंचा मामला

लखनऊ। राजधानी के मदेयगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने पूर्व सहपाठी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो भेजकर वैवाहिक जीवन बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शकील खान उर्फ रेहान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्ष 2022 में जब शकील ने शादी से इनकार कर दिया, तो युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। लेकिन शकील ने पीछा नहीं छोड़ा और 2023 में फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे डरकर पीड़िता चुप रही और मानसिक उत्पीड़न झेलती रही।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी की हरकतों की वजह से उसके वैवाहिक जीवन में दरार आ गई और वह मायके लौट आई। इस दौरान भी शकील ने ब्लैकमेल कर रुपए वसूले। जब पीड़िता ने शकील की बात मानने से इनकार कर दिया, तो उसने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति को भेज दिए, जिससे तलाक हो गया।
युवती का कहना है कि शकील खुद को माफिया अतीक अहमद का करीबी बताकर डराता रहा। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।