पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार: "साहब, मेरी मदद कीजिए! 18 साल में 25 बार भाग चुकी है पत्नी"

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक परेशान पति, अफसर अली, अपनी पत्नी रूबी खान के खिलाफ पुलिस से मदद मांगने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा। अफसर का आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले 18 सालों में 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा कर फर्जी शिकायतें दर्ज करा देती है। उसने दहेज उत्पीड़न और खर्चे का मुकदमा भी दर्ज कर रखा है, जिससे अफसर को बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ता है।

पति की शिकायत

अफसर अली, जो दिल्ली में टैक्सी चलाकर अपनी आजीविका चलाता है, ने बताया कि उसकी शादी 2006 में रूबी खान के साथ हुई थी। शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही रूबी का घर छोड़कर भागने का सिलसिला शुरू हो गया। अफसर का कहना है कि पिछले 18 सालों में पत्नी 25 बार घर से भाग चुकी है और हर बार नई परेशानियां खड़ी कर देती है। वह पति के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज कराकर उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर में डालती है, जिससे उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है।

यह भी पढ़े - कासगंज: शादी के लिए धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, युवती को दी थी जान से मारने की धमकी

बेटी की कस्टडी और आरोप

अफसर ने यह भी आरोप लगाया कि अदालत के जरिए उनकी पत्नी ने बेटी अलीना की कस्टडी ली थी। हालांकि, अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्ष पर आधारित होगी।

परेशान पति की अपील

अफसर अली ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे मानसिक और शारीरिक तनाव से राहत मिल सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.