कासगंज: शादी के लिए धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, युवती को दी थी जान से मारने की धमकी

कासगंज। "शादी कर लो, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दूंगा।" इस तरह की धमकियों से परेशान एक युवती ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवती को लगातार धमकियां

शहर के मुहल्ला छोटी सब्जी मंडी निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी सूत की मंडी निवासी एक युवक के साथ तय हो गई थी। इस बात का पता चलने पर न्यू माधौपुरी, चंदन नगर निवासी अभय (पुत्र रमेश चंद्र) ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - सहारनपुर के PCS अधिकारी भानु प्रताप ने बिना दहेज के शादी कर पेश की मिसाल

आरोप है कि अभय ने युवती के मोबाइल पर लगातार धमकी भरे संदेश भेजे। उसने कहा, "तुम मुझसे शादी करो, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता को मार दूंगा। अगर मुझसे शादी नहीं करनी है तो जहर खा लो। अगर तुम दोनों शादी करना चाहते हो तो आठ लाख रुपये दो, वरना तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा।"

परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

युवती ने यह पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया, "युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।"

यह घटना सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं की मानसिक शांति को लेकर गंभीर सवाल उठाती है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

विद्यार्थी परिषद शिक्षा और संस्कारों का करती है उन्नयन: सुरेश खन्ना विद्यार्थी परिषद शिक्षा और संस्कारों का करती है उन्नयन: सुरेश खन्ना
सीतापुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), अवध प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अधिवेशन...
आजमगढ़: तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh News: हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh News: साइबर ठगी के 4,950 रुपये कराए गए वापस
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना में विसर्जित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.