- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- कासगंज: शादी के लिए धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, युवती को दी थी जान से मारने की धमकी
कासगंज: शादी के लिए धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, युवती को दी थी जान से मारने की धमकी
कासगंज। "शादी कर लो, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दूंगा।" इस तरह की धमकियों से परेशान एक युवती ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती को लगातार धमकियां
आरोप है कि अभय ने युवती के मोबाइल पर लगातार धमकी भरे संदेश भेजे। उसने कहा, "तुम मुझसे शादी करो, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता को मार दूंगा। अगर मुझसे शादी नहीं करनी है तो जहर खा लो। अगर तुम दोनों शादी करना चाहते हो तो आठ लाख रुपये दो, वरना तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा।"
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
युवती ने यह पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया, "युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।"
यह घटना सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं की मानसिक शांति को लेकर गंभीर सवाल उठाती है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।