मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान: "हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा, तो सपा को हुई परेशानी"

932 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, 2500 नई एंबुलेंस सेवा की शुरुआत

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं हुए हैं। यदि अब कोई दंगा करने की हिम्मत करेगा, तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी।

उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गोवंश को लावारिस छोड़ दिया था। सपा प्रमुख को गोबर से दुर्गंध आती है, लेकिन अपने कृत्यों की दुर्गंध का एहसास नहीं होता। जो लोग गौ-तस्करों और कसाइयों के करीबी थे, वे गौमाता की सेवा को क्या समझेंगे? हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो सपा को परेशानी हुई।

यह भी पढ़े - उन्नाव: शिक्षक ने पत्नी पर गंभीर आरोप, दी जान से मारने की धमकी

932 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली में 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बरेली में अब "दंगा नहीं, चंगा है"

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले बरेली में हर साल पांच से सात दंगे आम बात थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा, "अब बरेली में दंगा नहीं, चंगा है।"

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2017 से पहले 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 17 से 19 मिनट था, जिसे घटाकर 7 मिनट से भी कम कर दिया गया है। इन्सेफलाइटिस, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण होगा। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूलकिट और आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए।

शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने के लिए 1.25 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। अब सरकारी स्कूलों को इंटीग्रेटेड स्कूल कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश में 16 अटल आवासीय विद्यालय शुरू किए गए हैं, जो श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी, लेकिन अब सरकार 1.91 करोड़ छात्रों के बैंक खातों में 1200 रुपये भेज रही है। साथ ही, दो यूनिफॉर्म और संपूर्ण ड्रेस अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

महत्वपूर्ण हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, कुंवर महाराज सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.