Bareilly News: बीजेपी विधायक के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का पलटवार

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधायक के बयान में मुसलमानों के प्रति नफरत झलकती है और यह उनकी अज्ञानता को दर्शाता है।

दरअसल, विधायक केतकी सिंह ने हाल ही में कहा था कि "मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड होना चाहिए।" उनके इस बयान की निंदा करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, "यह न केवल निंदनीय है, बल्कि नफरत फैलाने वाला भी है।" उन्होंने आगे कहा कि "अगर अस्पतालों को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जाएगा, तो क्या फिर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी अलग-अलग व्यवस्थाएं करनी होंगी? यह सिलसिला इतना लंबा होगा कि इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।"

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: देव हत्याकांड, हत्या से पहले आई थी धमकी भरी कॉल— "बचा सकते हो तो बचा लो"

मौलाना रजवी ने कहा कि "दुनिया के कई मुस्लिम और ईसाई देशों में ऐसा कोई भेदभाव नहीं है। भारत में भी किसी को इस तरह की भेदभावपूर्ण सोच को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि "विधायक को यह समझना चाहिए कि वे सिर्फ एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रतिनिधि हैं। उन्हें भाईचारे और सद्भाव की बात करनी चाहिए, न कि समाज में नफरत फैलाने वाली बयानबाजी।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.