Bareilly News: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की टक्कर में दो की मौत, कई घायल

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पीलीभीत के प्रसिद्ध कव्वाल सईम कव्वाल (55) और अकरम (32) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अरशद कव्वाल समेत उनकी टीम के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अलीगढ़ से लौट रहे थे कलाकार

पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गहलुइया गांव निवासी अरशद कव्वाल, जिन्हें अरशद काम्बली के नाम से भी जाना जाता है, अपनी टीम के साथ अलीगढ़ में एक कव्वाली कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - Lucknow News: लखनऊ के होटल में विदेशी युवती का शव मिलने से सनसनी

बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के धौरेरा गांव के पास उनकी इनोवा कार की टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। बस टनकपुर से बरेली की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घटनास्थल पर दो की मौत, कई घायल

इस दर्दनाक हादसे में सईम कव्वाल और अकरम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरशद काम्बली, वहीद बेग, जावेद और शोहरत गंभीर रूप से घायल हो गए।

कव्वाली जगत में शोक की लहर

इस हादसे ने बरेली और पीलीभीत के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। अरशद काम्बली और उनकी टीम कव्वाली की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं, जिनके लाखों प्रशंसक हैं। इस घटना से कला जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.