Bareilly News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन पुल पर एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

परिजनों का दावा- लोहे की रॉड से किया गया हमला

मृतक सचिन, किला थाना क्षेत्र के गड़ी चौकी का निवासी था। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब वह एक दोस्त के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वह हार्टमैन पुल के पास घायल अवस्था में पड़ा है। परिजनों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: आग से दो भाइयों के घर जलकर राख

मृतक के परिजन दिनेश का आरोप है कि सचिन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं, प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि यह एक सड़क दुर्घटना है और किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सचिन की जान गई।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.