Barabanki News: जमीनी विवाद में बड़े भाई ने ट्रैक्टर से रौंदा, इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत

रामनगर, बाराबंकी। जमीनी विवाद ने भाई को ही भाई का दुश्मन बना दिया। होमगार्ड के पद पर तैनात दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जमीनी विवाद बना जानलेवा

ग्राम रमवापुर निवासी आनंद सिंह और अरुण सिंह सगे भाई थे और दोनों होमगार्ड की डायल 112 गाड़ी चलाते थे। शुक्रवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

यह भी पढ़े - Amroha News: गेस्ट हाउस संचालक ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, पुलिस चौकी में किया सरेंडर

विवाद का कारण उनके तीसरे भाई अखिलेश (जो दिव्यांग है) की संपत्ति थी। गुस्से में आकर बड़े भाई आनंद सिंह ने छोटे भाई अरुण सिंह को ट्रैक्टर से रौंद दिया।

इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद परिजन व ग्रामीण गंभीर रूप से घायल अरुण को अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की छानबीन, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है। आरोपी आनंद सिंह की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.