- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: जमीनी विवाद में बड़े भाई ने ट्रैक्टर से रौंदा, इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत
Barabanki News: जमीनी विवाद में बड़े भाई ने ट्रैक्टर से रौंदा, इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत

रामनगर, बाराबंकी। जमीनी विवाद ने भाई को ही भाई का दुश्मन बना दिया। होमगार्ड के पद पर तैनात दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जमीनी विवाद बना जानलेवा
विवाद का कारण उनके तीसरे भाई अखिलेश (जो दिव्यांग है) की संपत्ति थी। गुस्से में आकर बड़े भाई आनंद सिंह ने छोटे भाई अरुण सिंह को ट्रैक्टर से रौंद दिया।
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद परिजन व ग्रामीण गंभीर रूप से घायल अरुण को अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने की छानबीन, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है। आरोपी आनंद सिंह की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।