- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: माइनर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
Barabanki News: माइनर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप

बाराबंकी। एक युवक का शव संदिग्ध हालात में माइनर में उतराता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था और उसकी पत्नी से लंबे समय से अनबन चल रही थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि पुलिस इसे नहर में डूबने से हुई मौत मान रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। असंद्रा कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है।
वहीं मृतक के पिता शिवकुमार रावत ने बताया कि शुभम की शादी सिद्धौर चौकी क्षेत्र के जमालापुर गांव निवासी सरोज कुमारी से हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शव मिलने का स्थान ससुराल से मात्र तीन किलोमीटर दूर है। पिता ने शुभम के ससुर चंद्रशेखर और साले जितेंद्र पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।