- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीओ हैदरगढ़ के पेशकार और चौकीदार
Barabanki News: 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीओ हैदरगढ़ के पेशकार और चौकीदार

बाराबंकी: मुकदमे से नाम हटाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले सीओ हैदरगढ़ के पेशकार और चौकीदार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर को हुई, जब अयोध्या की एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
छापा पड़ते ही पकड़े गए रिश्वतखोर
मुकदमे से नाम पहले ही हट चुके थे!
सूत्रों के अनुसार, रिश्वत की यह रकम रवि चंद्र (निवासी ग्राम भिखारी खेड़ा, मजरा सहबर, कोतवाली हैदरगढ़) से ली गई थी। दिलचस्प बात यह रही कि जिस मुकदमे से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी, उसमें से नाम पहले ही 17 जनवरी को हटा दिए गए थे। बावजूद इसके पेशकार और चौकीदार ने अपना हित साधने के लिए रिश्वत की मांग कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने पेशकार और चौकीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिस मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी, उसमें सीओ द्वारा पहले ही नाम हटा दिए गए थे। फिलहाल, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।