- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: मां, बेटी और बहू का स्मैक तस्करी में बड़ा कारनामा, लाखों की स्मैक बरामद
बाराबंकी: मां, बेटी और बहू का स्मैक तस्करी में बड़ा कारनामा, लाखों की स्मैक बरामद
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। बाराबंकी पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त एक ही परिवार की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाल ओपी तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने मां, बेटी और बहू को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से लाखों रुपये की स्मैक और नकदी बरामद की गई। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
750 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद
खिड़की से करते थे स्मैक की बिक्री
पूछताछ में महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे दिवाकर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदती थीं और इसे चोरी-छिपे घर की खिड़की से ग्राहकों को बेचती थीं। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि यह पूरा परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
परिवार पर पहले से भी हैं मामले दर्ज
महिला के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी और पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को पहले ही मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अदालत से 10-10 साल की सजा और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा हो चुकी है। उनका दूसरा बेटा सत्यम पाठक भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में बाराबंकी जिला जेल में बंद है।
दिवाकर की तलाश जारी
पूछताछ में दिवाकर नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो महिलाओं को स्मैक सप्लाई करता था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां और कार्रवाई होंगी।