Balrampur News: राप्ती नदी किनारे झुलसी मिली युवती, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में राप्ती नदी के किनारे एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई अवस्था में पाई गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घायल युवती सिद्धार्थनगर जिले की निवासी बताई जा रही है, जिसे गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का खुलासा, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को महरी गांव में नदी किनारे एक युवती के गंभीर हालत में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत उसे नंदन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Gonda News: नौ झोपड़ियां और 40 एकड़ फसल खाक, एक मवेशी की मौत

एसपी के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया की रहने वाली पीड़िता पर उसके परिचितों ने किसी रसायन से हमला किया और फिर उसे नदी किनारे छोड़कर फरार हो गए।

मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की और मुठभेड़ के बाद दो संदिग्धों, अजय और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मुठभेड़ में चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

लखनऊ में इलाज जारी, प्रशासन रख रहा नजर

लखनऊ में पीड़िता का इलाज उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की निगरानी में चल रहा है। डॉ. ओमनाथ के अनुसार, रासायनिक हमले के कारण युवती के चेहरे और हाथ गंभीर रूप से जल गए हैं। उसकी मेडिकल रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.