Gonda News: नौ झोपड़ियां और 40 एकड़ फसल खाक, एक मवेशी की मौत

गोंडा: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल्हापुर और सरैयां चौबे गांव में भीषण आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गए, जबकि 40 एकड़ फसल खाक हो गई। इस हादसे में एक मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गई।

गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। करनैलगंज तहसील के पल्हापुर ग्राम पंचायत के जटाशंकर पुरवा में मंगलवार दोपहर विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और नौ फूस के मकान जलकर नष्ट हो गए। इस दौरान हरिभजन का एक मवेशी भी आग की चपेट में आकर मर गया।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: पुलिस हिरासत में छेड़खानी के आरोपी ने की आत्महत्या, थाने पर हंगामा, पुलिस वाहन में तोड़फोड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने विद्युत पोल के पास रखी गन्ने की सूखी पत्तियों में आग पकड़ ली। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और एक दर्जन कच्चे घर जलकर राख हो गए। इस घटना में रामनेवल, राहुल, राजनरायन, सुकई, बासुदेव, किशुन, महादेव, दुलारे और महादेव समेत कई ग्रामीणों के घर जल गए। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट की मदद से किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दमकल विभाग के समय से न पहुंचने पर आक्रोश फैल गया।

उपजिलाधिकारी भार्गव ने बताया कि राहत कार्य के लिए मौके पर लेखपाल को भेजा गया है और पीड़ितों को सहायता दी जाएगी। वहीं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह तहसील क्षेत्र के सरैयां चौबे गांव में भीषण आग से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली और एक दर्जन से अधिक किसानों की 200 बीघे गेहूं की फसल नष्ट हो गई। इसमें विनय शंकर दुबे की 50 बीघा और जगदंबा प्रसाद दुबे की 25 बीघा फसल भी शामिल है। प्रभावित किसानों में राधेश्याम मिश्रा, श्रीनाथ मिश्रा, सियाराम मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, सरजू प्रसाद शुक्ला, बृजनाथ शुक्ला, विनय शंकर दुबे, जगदंबा प्रसाद दुबे, राम पॉल यादव और राम कुमार कोरी प्रमुख हैं।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन भारी नुकसान हो चुका था। इस अग्निकांड ने कई परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली, जिससे इलाके में गहरा संकट छा गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.