Balrampur News: जमीन विवाद में रिश्तेदार को जलाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के लैला थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद के चलते रिश्तेदार को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार रात की है, जब पीड़ित तरुण कुमार मिश्रा (52) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने जानकारी दी कि रतनपुर गांव के रहने वाले तरुण कुमार मिश्रा और उनके भाई बसंत लाल के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर कहासुनी और गाली-गलौज होती रहती थी।

यह भी पढ़े - Unnao News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 214.52 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

शनिवार रात इसी रंजिश के चलते तरुण पर डीजल डालकर आग लगा दी गई। गंभीर रूप से झुलसे तरुण को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई।

तरुण के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बसंत लाल और उसके बेटे लालू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।

यह घटना रिश्तों में दरार और जमीन विवाद के चलते होने वाली हिंसा की एक और दर्दनाक मिसाल बन गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.