UP Board Result 2025: कार्तिक और हिमांशु बने बलिया टॉपर, जिले का किया नाम रोशन

Ballia News। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही बलिया जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। इंटरमीडिएट में बाबा गोरखनाथ इंटर कॉलेज के छात्र कार्तिक कुमार सिंह ने 89.60% अंक (500 में 448 अंक) प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल में ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र हिमांशु गुप्ता ने 96.17% अंक (600 में 577 अंक) प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हैं।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सूची

पहला स्थान: कार्तिक कुमार सिंह – 89.60% (500 में 448 अंक)

यह भी पढ़े - UP News: रायबरेली की लालगंज कृषि मंडी में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

दूसरा स्थान: सौम्या वर्मा, सीबी इंटर कॉलेज – 88% (440 अंक)

तीसरा स्थान: अदिति, रूपा इंटर कॉलेज – 87.40%

टॉप 10 में शामिल अन्य विद्यार्थी: शालू गिरी (चौथा), अमृता (पांचवां), आदित्य शुक्ला (छठा), अनुज पांडेय (सातवां), अनुज कुमार वर्मा (आठवां), शिप्रा सिंह (नौवां), प्रज्ञा मिश्रा (दसवां)।

हाईस्कूल के टॉपर्स की सूची

पहला स्थान: हिमांशु गुप्ता, ज्ञान ज्योति स्कूल – 96.17% (577/600)

दूसरा स्थान: मोहित यादव, एमवीवीएम – 95.83% (575/600)

तीसरा स्थान: रिया कुशवाहा, बीआरजेएसएआईसी – 95.67% (574/600)

टॉप 10 में अन्य छात्र: अंजली यादव (चौथा), अंजली गुप्ता (पांचवां), जगत नारायण विश्वकर्मा (छठा), नंदिनी यादव (सातवां), अनुष्का यादव (आठवां), आदित्य कुमार गुप्ता (नौवां), पंकज मौर्या (दसवां)।

इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूलों में जश्न का माहौल है और टॉपर्स को विद्यालयों द्वारा सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा विभाग और अभिभावकों ने छात्रों की मेहनत की सराहना की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.