- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: प्रवेश परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय की तीन छात्राओं ने लहराया परचम, शिक्षकों ने किया सम्मानि...
बलिया: प्रवेश परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय की तीन छात्राओं ने लहराया परचम, शिक्षकों ने किया सम्मानित

Ballia News: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय बैरिया की तीन छात्राओं ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (आवासीय) मेहनगर, आजमगढ़ में हुआ है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में निर्धन और प्रतिभाशाली छात्रों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। यहां विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी, भोजन, छात्रावास, स्मार्ट क्लासेस, साइंस और कंप्यूटर लैब, खेलकूद की सुविधाएं सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय की इन तीन होनहार छात्राओं की सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है।