बलिया : खेत के लिए निकले किसान का शव सरयू नदी किनारे मिला, गांव में सनसनी

Ballia News: बांसडीह थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार देर शाम सरयू नदी के किनारे एक किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव निवासी सुभाष यादव (57 वर्ष) के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार सुभाष गुरुवार दोपहर खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने खेत के पास नदी किनारे शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना गांव वालों को दी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: मेरठ निवासी युवक का होटल में मिला फंदे से लटका शव, पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.