Lakhimpur Kheri News: मेरठ निवासी युवक का होटल में मिला फंदे से लटका शव, पुलिस कर रही जांच

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया बाईपास के पास स्थित एक होटल के कमरे में मेरठ निवासी 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। शनिवार को हुई इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो गाड़ियों के सर्विस कार्ड बनाने का कार्य करता था। वह काम के सिलसिले में लखीमपुर आया था और पिपरिया क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ था। शनिवार को जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला और उसे फंदे पर लटका पाया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: घर से नाराज होकर निकली लड़की, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मिली, GRP ने परिजनों के हवाले की

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आईडी कार्ड के आधार पर प्रदीप के परिजनों को जानकारी दी गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मृतक का भाई संजय कुमार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोर्चरी पहुंचा और शव की पहचान की। भाई को देख परिजन रो पड़े।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन भी अभी तक कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पाए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.