Ballia News: बलिया डीएम ने चार अधिकारियों का रोका वेतन, कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कार्यों में धीमी प्रगति और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए चार अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये दिए गए निर्देश

फैमिली आईडी और फॉर्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और उप कृषि निदेशक को चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़े - बलिया में 13 लाख के खोए मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग, एसपी ने किया वितरण

पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन समय पर पूर्ण न होने पर समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए।

बाढ़ बचाव कार्य में देरी पर अधिशासी अभियंता (बाढ़) को कार्य में तेजी लाने को कहा गया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीओ नेडा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी और सहायक पर्यटन अधिकारी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया।

जल-जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, जल निगम को ‘हर घर नल से जल’ योजना के कार्यों में गति लाने को कहा गया।

छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को समय से क्रियान्वित करने पर भी जोर दिया गया।

कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश आईटीआई के प्रधानाचार्य को दिए गए।

प्रोजेक्ट अलंकार, आईजीआरएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोवंश संरक्षण, मत्स्य सम्पदा योजना, युवा उद्यमी योजना, ODOP और पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की भी जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.