- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान
शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान

Ballia News: शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय वैना ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस बार विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय नि:शुल्क आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इन छात्रों का चयन कक्षा 9 में हुआ है।
गौरतलब है कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करता है। चयन हेतु पारदर्शी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर विद्यालय के छात्र गोरख राम (पुत्र मुन्ना राम), विनय कुमार (पुत्र राजनाथ) और अर्चना सनी (पुत्री छोटेलाल) ने अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव सहित शिक्षकों – संध्या सिंह, धीरेंद्र राय, कुमार प्रशांत, सरवत अफरोज, ममता सिन्हा, अरमान अली, प्रीतम गुप्ता, ममता मिश्रा, शोभा सिंह और सूर्यकांत पांडे ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव ने भी सफल छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि ऐसे परिणाम शिक्षकों की समर्पित मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का प्रमाण हैं।