- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुजुर्ग, सर्वर समस्या बनी बाधा
Ballia News: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुजुर्ग, सर्वर समस्या बनी बाधा

बैरिया, बलिया: आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन सर्वर की समस्या के कारण वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जिम्मेदार अधिकारी आवेदन करने पर असमर्थता जता रहे हैं, जिससे बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है।
ऑनलाइन व्यवस्था में खामियां, बुजुर्ग हो रहे परेशान
सीएमओ ने दी सफाई, लाभार्थियों ने की शिकायत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी सर्वर समस्या के कारण कार्य बाधित हो जाता है। समस्या खत्म होते ही कार्ड बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाती है।
वहीं, 75 वर्षीय चांद दियर निवासी रामनिवास बिंद, ठेकहा निवासी गणपति राम और सुरेमनपुर निवासी रामप्रवेश सहित कई अन्य बुजुर्गों ने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण अब तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि बुजुर्गों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।