जमकर झूमे छात्र, पिनैकल टेक्नो स्कूल का फेयरवेल, चेहरे पर खुशी ; आंखों से छलका विदाई दर्द

Ballia News : पिनैकल टेक्नो स्कूल में रविवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया इसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों को सम्मान देकर हंसी-खुशी विदा किया। गुडलक फेयरवेल पार्टी का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान कैटवॉक, डांस, कव्वाली स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका मनोरंजन किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया।

IMG-20240219-WA0053

यह भी पढ़े - Varanasi News: काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे, 2 किमी लंबी कतार, 4 घंटे में मिल रहे बाबा के दर्शन

विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। छात्रों को जीवन मे निरंतर परिश्रम करने की नसीहत दी । 12th के बाद इंजीनियरिंग  और मेडिकल के अलावा और किस क्षेत्र  मे अपना करिअर बना सकते है, उसपर जोर दिया और जीवन मे राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की सलाह दी।

IMG-20240219-WA0055

निर्देशक गितेश पाण्डेय ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहानी के माध्यम से छात्रों को लाइफ मे पॉजिटिव सोच रखते हुए आगे बढ़ने के गुण सिखाए।विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका पाण्डेय ने 12वीं के छात्रों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के  सभी अध्यापकों ने छात्रों को दही गुड़ खिला कर उन्हें गुड-लक बोला। मंच संचालन आँचल और आशुतोष नें किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक दीपक पाण्डेय, कृष्ण मोहन सिंह, सलोनी गुप्ता, अभिजीत सिंह, अमित मिश्रा, नितिशा गुप्ता, अशोक सिंह सब लोग मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.