Lucknow News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा

Lucknow News: महानगर कोतवाली क्षेत्र के रहीमनगर में 25 वर्षीय विवाहिता नमिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायकेवालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।

सीतापुर के महौली बड़ागांव ढकिया निवासी नमिता की शादी मई 2021 में रहीमनगर निवासी रवि वर्मा से हुई थी, जो एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं। नमिता के पिता गोवर्धन के अनुसार, शादी के बाद से ही रवि और उनके परिवारजन बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन और अंगूठी की मांग को लेकर नमिता को प्रताड़ित कर रहे थे।

यह भी पढ़े - लोकबंधु अस्पताल में आग का असर: ओपीडी सीमित, 12 ऑपरेशन टाले गए, भर्ती बंद, मरीजों की भारी परेशानी

रविवार को नमिता ने अपनी मां शांति देवी को फोन कर बताया था कि वह रहीमनगर पुलिस चौकी में ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लौटी हैं और अब घर आ रही हैं। लेकिन अगले दिन, सोमवार शाम को ससुराल से फोन आया कि नमिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मायकेवालों को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए गोवर्धन की तहरीर पर पति रवि वर्मा, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.