बलिया में फिर उठी रेल आंदोलन की मांग, 28 फरवरी को होगा जुलूस

बलिया। जिले में एक बार फिर से रेल आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी कड़ी में 28 फरवरी को श्री गांधी आश्रम, फेफना से चिल्ड्रेन पार्क तक जुलूस निकाला जाएगा। क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने साफ कर दिया है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक रेल प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देता। समिति ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन ने न केवल आम जनता बल्कि जनप्रतिनिधियों से भी वादाखिलाफी की है, इसलिए अब सिर्फ आश्वासनों से काम नहीं चलेगा।

संघर्ष समिति ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

फेफना के जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन को यह बताना चाहिए कि आखिर फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन के विस्तार और सुंदरीकरण का उद्देश्य क्या था? इस पर खर्च हुई राशि की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।

यह भी पढ़े -  Moradabad News: 'योगी जी, अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाएं, वरना...' - सपा सांसद एसटी हसन

मांगों को लेकर लंबे समय से जारी है आंदोलन

जनार्दन सिंह ने बताया कि एक अगस्त से लगातार धरना-प्रदर्शन, क्रमिक अनशन और आमरण अनशन जारी है। आंदोलनकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण, टिकट व आरक्षण खिड़की और यात्री प्रतीक्षालय जैसी सुविधाओं की मांग की थी। रेल प्रशासन ने तीन माह के भीतर समाधान का आश्वासन दिया था। इस संबंध में डीआरएम वाराणसी से भी समिति के प्रतिनिधियों की बातचीत हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शासन-प्रशासन भी पूरी तरह असफल साबित हुआ है। इसलिए अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में हरेन्द्र यादव, राजेश कुमार गुप्त, लखीचंद वर्मा, सतीश उपाध्याय, हरिनाथ सिंह, गंगेश्वर सिंह, जमाल अहमद, डॉ. संतोष प्रसाद गुप्त, अजय गुप्त, रमेशचंद प्रसाद, मथुरा प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, तेजनारायण, राजनारायण, कैलाश, हरिशंकर प्रसाद कन्नौजिया, शिववचन यादव, मुन्ना गुप्त, अकबर अली, रंगबहादुर, लल्लन, शिवाजी, छोटेलाल चौरसिया, विनोद गुप्त, राजेश यादव, अनिल यादव, नितेश, रमेश सिंह, अरशद खां, जाहिद हुसैन, रामानंद, अवध नारायण यादव, समरबहादुर यादव, सुशील राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन शिवाजी ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.