Road Accident in Ballia : डम्पर ने मारी जीप में टक्कर, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत

हल्दी, बलिया। एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव के सामने सोमवार की देर शाम कमांडर जीप पर सवार एक युवक की मौत ट्रक (डम्फर) की जद में आने से हो गई।

हल्दी, बलिया। एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव के सामने सोमवार की देर शाम कमांडर जीप पर सवार एक युवक की मौत ट्रक (डम्फर) की जद में आने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। वहीं दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

हल्दी थाना क्षेत्र के डांगरबाद बेलहरी गांव निवासी अशोक यादव (30) पुत्र स्व. राजनाथ यादव पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी थे। सोमवार की देर बलिया आफिस से घर आने के लिए कमांडर जीप पर सवार हुए। राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित परसिया गांव के सामने जैसे ही कमांडर जीप पहुंची, सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक (डंफर) की जद में आ गई। इसके चलते अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अशोक के गांव में कोहराम मच गया। वही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - Ballia News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मनियर पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग बच्चियों की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.