- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मनियर पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग बच्चियों की तस्करी करने वाले च...
Ballia News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत मनियर पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग बच्चियों की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

बलिया | ऑपरेशन मुस्कान के तहत मनियर थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चियों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो बच्चियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेच देते थे। वहां उनसे शादी या घरेलू काम करवाया जाता था। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
इसी क्रम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार वरुण, मो. ईस्माईल शेख, कांस्टेबल रितेश पाण्डेय, विजय पटेल और महिला कांस्टेबल श्रवेता अग्रहरि की टीम ने शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. मोहन यादव (निवासी गौरा बगही, गंगापुर, थाना मनियर, बलिया)
2. अशोक कुमार कुमावत (निवासी धमलक्ष्मी नगर, पाली, थाना सदर, जिला पाली, राजस्थान)
3. किशन भाटी (निवासी सुंदरनगर, पाली, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, जिला पाली, राजस्थान)
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे घर से नाराज या बहकावे में आई नाबालिग बच्चियों को दूसरे राज्यों में ले जाकर शादी या घरेलू काम के लिए बेच देते थे। इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती थी।
बरामदगी
दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया।
अभियुक्तों के पास से 35,000 रुपये नकद मिले।
पुलिस ने अभियुक्तों और एक बाल अपचारी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया।
संबंधित मामले
1. मुकदमा संख्या 309/24 - धारा 137(2), 98, 99, 142, 64, 87, 61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट, थाना मनियर, बलिया।
2. मुकदमा संख्या 10/2025 - धारा 137(2), 98, 99, 142, 64, 87, 61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट, थाना मनियर, बलिया।
बलिया पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।