- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : स्कूल चलो रैली को प्रमुख प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों ने दिया शिक्षा का संदेश
बलिया : स्कूल चलो रैली को प्रमुख प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों ने दिया शिक्षा का संदेश

बलिया। बेलहरी ब्लॉक संसाधन केंद्र से मंगलवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, और यह तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति इस अभियान में भागीदार बने।
प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि बच्चे ही समाज की नींव हैं। उनका भविष्य संवारने के लिए शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ नामांकन अभियान में लगे हैं।
रैली के दौरान शिक्षक अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक कर रहे थे। वहीं, बच्चे "मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ" जैसे नारों के साथ लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रहे थे। साथ ही "पढ़ने जाए सभी भाई-बहना" का संदेश देते हुए समग्र शिक्षा अभियान की अलख जगाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री संतोष सिंह, ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव, राजीव कुमार दुबे, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज पांडेय, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, अवनीश कुमार, बबन, ऋषि सिंह, आशा गुप्ता, अर्चना सिंह, सविता आदि का सराहनीय योगदान रहा। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हल्दी थानाध्यक्ष तत्परता से जुटे रहे।