Ballia News: 'स्कूल चलो रैली' को एमएलसी लाल बिहारी यादव ने दिखाई हरी झंडी, विद्यालय को भेंट की सोलर लाइट

बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला में मंगलवार को "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना था। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षा में भागीदारी निभाएगा, तभी शिक्षा की ज्योति निरंतर जलती रहेगी। विशेष रूप से माताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को राजधानी से जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन, जानें समय-सारिणी और रूट

कार्यक्रम के दौरान एमएलसी लाल बिहारी यादव ने विद्यालय को सोलर लाइट प्रदान कर एक सकारात्मक पहल की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श सिंह ने कहा कि माताएं ही बच्चों की शिक्षा में सबसे बड़ा सहयोग करती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी में भी नामांकन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई थी, और यह प्रयास निरंतर जारी है।

दुधैला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण राय, दीपचन्द यादव, आदर्श कुमार सिंह, धीरज सिंह, दिनेश सिंह, मनोज ठाकुर एवं मुन्ना वर्मा ने एमएलसी लाल बिहारी यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद उनके आगमन के साथ ही विकास...
Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच मारपीट, घंटों हंगामा
आज का राशिफल 18 अप्रैल 2025: कई राशियों को मिलेगी सफलता, होगा लाभ
बलिया: सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे किसान, वजहें कर रही खुलासा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.