- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: 'स्कूल चलो रैली' को एमएलसी लाल बिहारी यादव ने दिखाई हरी झंडी, विद्यालय को भेंट की सोलर
Ballia News: 'स्कूल चलो रैली' को एमएलसी लाल बिहारी यादव ने दिखाई हरी झंडी, विद्यालय को भेंट की सोलर लाइट

बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला में मंगलवार को "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना था। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी लाल बिहारी यादव ने विद्यालय को सोलर लाइट प्रदान कर एक सकारात्मक पहल की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श सिंह ने कहा कि माताएं ही बच्चों की शिक्षा में सबसे बड़ा सहयोग करती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी में भी नामांकन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई थी, और यह प्रयास निरंतर जारी है।
दुधैला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण राय, दीपचन्द यादव, आदर्श कुमार सिंह, धीरज सिंह, दिनेश सिंह, मनोज ठाकुर एवं मुन्ना वर्मा ने एमएलसी लाल बिहारी यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।