जेएनसीयू बलिया और रेड क्रॉस सोसाइटी ने बेसहारा लोगों को दिया सहारा

बलिया: कड़कड़ाती ठंड में असहाय और गरीब लोगों की मदद के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (समाज कार्य विभाग) और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर एक राहत अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंगलवार रात को रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन चौक रोड, मालगोदाम रोड और जिला महिला चिकित्सालय पर ठंड से ठिठुरते हुए बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर ने कहा, "असहायों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।" वहीं, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन ने कहा, "समाज के संपन्न वर्ग को असहायों की मदद के लिए आगे आना होगा। बढ़ती सर्दी में गरीबों को कंबल देकर उनकी मदद करना एक पुण्य कार्य है।"

यह भी पढ़े - कासगंज चंदन हत्याकांड: छह साल 11 महीने बाद 28 आरोपियों को उम्रकैद, एनआईए कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा, "रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर आपदाओं से प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।"

इस अभियान में डॉ. पंकज ओझा, राहुल मिश्र, शशिकांत ओझा, नितेश पाठक, सोनू देव यादव, चंदन, निशांत, हर्षित त्रिपाठी, अभिजीत राय, मनीष तिवारी, पवन राय, सुमित राय, बाबू शुक्ला सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.