- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 13 लाख के खोए मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग, एसपी ने किया वितरण
बलिया में 13 लाख के खोए मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग, एसपी ने किया वितरण

Ballia News। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी या गुम हुए कुल 61 मोबाइल फोन को पुलिस की सर्विलांस सेल ने सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खुद अपने हाथों से सभी लाभार्थियों को उनके मोबाइल फोन लौटाए। वर्षों बाद खोया मोबाइल पाकर लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी।
मोबाइल पाने वालों में सुखपुरा निवासी पूजा पांडेय ने बताया कि उनका मोबाइल बाजार जाते समय कहीं गिर गया था। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन सहेली की सलाह पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और दो महीने बाद मोबाइल मिलने की सूचना आई तो यकीन ही नहीं हुआ।
पूजा की तरह ही अन्य लाभार्थी भी पुलिस की इस पहल से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मोबाइल मिलने पर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। एसपी ने भी टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण उनकी प्राथमिकता है।