बलिया: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का होली मिलन समारोह, अबीर-गुलाल संग मनाया गया भाईचारे का पर्व

Ballia News: बलिया में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य और कर्मचारी साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर मिठाई खिलाई और होली के पावन पर्व पर आपसी मतभेद भूलकर गले मिले।

भाईचारे और एकता का संदेश

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद के सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं और सभी एक ही अंग के समान हैं। उन्होंने कर्मचारियों के बीच आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष वेद कुमार पांडे ने कहा कि 2025 की होली कर्मचारियों के लिए एक संयुक्त मिलन का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि होली ऐसा पर्व है जहां हम सब पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से मिलते हैं।

यह भी पढ़े - अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

होली मिलन समारोह में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। मुख्य रूप से वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री विनोद मिश्रा, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष जनार्दन यादव, रुपेश शर्मा, चंदन पटेल, मनोज प्रजापति, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, आशुतोष राय, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार, संदीप सिंह, दिनेश प्रजापति, अजीत सिंह, भारत भूषण मिश्रा और निजामुद्दीन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की भागीदारी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल मंत्री सुशील त्रिपाठी, दशरथ यादव, रमेश कुमार, मनोज कुमार, छठू कुमार, सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रीयल के अध्यक्ष तुषार सिंह, मंत्री संजय चौहान, रामदयाल, मनोज मौर्य और प्रद्युमन सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य समारोह में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता

होली मिलन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने की, जबकि संचालन महासंघ के महामंत्री राजेश कुमार रावत ने किया। पूरे कार्यक्रम में अपनत्व और सौहार्द्र का माहौल बना रहा और सभी ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दोकटी पुलिस...
प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से किया सील
उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना
नागपुर हिंसा पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, पूछा 'सत्ता में झुनझुना बजाने बैठे हैं क्या?'
Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.