UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ, लखनऊ नियुक्त किया गया है। आईपीएस शालिनी को मुरादाबाद में डीआईजी पीएसी और स्वप्निल ममंगाई को मेरठ में डीआईजी पीएसी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी अयोध्या बनाया गया है।

untitled13.jpg

यह भी पढ़े - Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एचडीएफसी बैंक शाखा का किया उद्घाटन

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी बाराबंकी से डीआईजी पीएसी अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी को वाराणसी से स्थानांतरित कर पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर, लखनऊ बनाया गया है।

आईपीएस विकास कुमार वैद्य को मीरजापुर में डीआईजी 39वीं पीएसी से डीआईजी स्थापना, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी पीटीएस, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस सुनीता सिंह को कानपुर से डीआईजी पीएसी, लखनऊ बनाया गया है।

आईपीएस कमला यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारक संस्थान, लखनऊ में तैनात किया गया है।

आईपीएस स्वरूप सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय, लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है।

आईपीएस ह्रदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

सभी अधिकारियों को तत्काल नए पद का कार्यभार संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.