बर्तन की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, लोगों ने काबू करने की काफी कोशिश की

Ballia news: बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती गुदरी बाजार वार्ड नंबर 13 स्थित जय प्रकाश कसेरा की दुकान के ऊपरी तीन मंजिला छत वाले कमरे में मंगलवार को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई.

Ballia news: बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती गुदरी बाजार वार्ड नंबर 13 स्थित जय प्रकाश कसेरा की दुकान के ऊपरी तीन मंजिला छत वाले कमरे में मंगलवार को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे अलग-अलग सेट के बर्तन व एक लाख रुपये से अधिक कीमत का अन्य सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया.

बीच बाजार में लगी आग से अफरातफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में दो बजे तीन मंजिला छत के ऊपरी कमरे से धुआं निकलता देख आसपास व सामने के दुकानदारों ने शोर मचाकर जय प्रकाश कसेरा को चेतावनी दी.

यह भी पढ़े - JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व लगान में एक लाख रुपये से अधिक कीमत के अलग-अलग सेट के बर्तन बेचने आए थे. जो आग में जलकर नष्ट हो गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.