- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बलिया: गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बलिया। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई। उन्होंने घोषणा की कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बाबा साहब का अपमान स्वीकार नहीं
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा साहब जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश को एक न्यायपूर्ण समाज का सपना दिखाने वाले महानायक थे। उन्होंने संविधान के माध्यम से उस सपने को साकार किया। ऐसे में गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
माफी और बर्खास्तगी की मांग
बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे समाज का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रमुख प्रदर्शनकारी
इस प्रदर्शन में भीम राजभर, संतोष राम, महफूज आलम, महेंद्र राम, हीरालाल सहित कई अन्य बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।