- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: ब्लेड वाले तार में उलझने से किशोर की मौत, भाई और एक अन्य घायल
शाहजहांपुर: ब्लेड वाले तार में उलझने से किशोर की मौत, भाई और एक अन्य घायल
खुदागंज: जंगली गायों को भगाने के लिए खेत जा रहे एक बाइक सवार किशोर की ब्लेड वाले तार में उलझकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई और एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इस दौरान विकास ब्लेड वाले तार में गिर पड़ा। हादसा इतना भयानक था कि तार से कटकर उसके पेट में गहरी चोट लगी, और आंते बाहर आ गईं। विकास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में विक्रम और रतन सिंह भी घायल हो गए।
चकरोड पर हादसे की खबर सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। पिता भगवत शरण और रतन के पिता बबलू सिंह रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
विकास की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मां गिरिजापाल, बहन शिवानी (17) और राशिका (7) का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास परिवार में दो बहनों और दो भाइयों में तीसरे नंबर पर था और गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था।
मां की दुआ
मां गिरिजापाल रोते हुए कह रही थीं, "हे ईश्वर, मेरा एक बेटा तो चला गया, लेकिन मेरे दूसरे बेटे को बचा लो।"
खुदागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजन शासन से मदद और ब्लेड वाले तारों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।