बलिया में ऐतिहासिक होगी चंद्रशेखर हाफ मैराथन : दयाशंकर सिंह

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री और 'युवा तुर्क' के नाम से मशहूर चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली चंद्रशेखर हाफ मैराथन को लेकर सोमवार देर शाम सुखपुरा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार की चंद्रशेखर हाफ मैराथन ऐतिहासिक होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोजन समिति को प्रदेश सरकार का पूर्ण सहयोग मिलेगा और इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

यह भी पढ़े - नेशनल हेराल्ड केस : चार्जशीट के विरोध में बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन, ईडी व केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

मैराथन समिति के संरक्षक और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि हर साल उनके पिता की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम होते हैं, लेकिन बलिया में आयोजित यह मैराथन सबसे अहम और यादगार होती है। उन्होंने बताया कि इस बार के आयोजन में देश की कई प्रमुख हस्तियां, राजनेता और फिल्मी सितारे भाग लेंगे। नीरज शेखर ने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2026 में चंद्रशेखर जी की 99वीं जयंती पर देशभर में बड़े पैमाने पर आयोजन होंगे, जिसकी शुरुआत बलिया से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन आयोजनों के लिए सहमति जताई है।

नीरज शेखर ने मैराथन के रूट और तैयारियों को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि रूट के किनारे बसे गांवों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और जिले भर के शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क कर स्कूली बच्चों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाए।

बैठक को राघव सिंह, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह (अध्यक्ष प्राशिसं), सुधीर कुमार सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. भवतोष पांडेय, किशन प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष), अमित सिंह (महामंत्री), अजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, रणजीत सिंह, पंकज राय, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, हरिनारायण सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अदालत सिंह, निषिद्ध श्रीवास्तव, अविनाश सिंह (मंडल अध्यक्ष रसड़ा), नितेश सिंह (मंडल अध्यक्ष बेरुआरबारी), अग्निवेश तिवारी, नीशू श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, धीरेन्द्र राय, मनोज शर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

बैठक की अध्यक्षता विजयशंकर सिंह (डायरेक्टर, चीनी मिल) ने की और संचालन उपेन्द्र कुमार सिंह ने किया। अंत में आगंतुकों के प्रति आभार प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने व्यक्त किया।

इस बैठक में अजय सिंह, यशजीत सिंह, व्यास यादव, मनीष सिंह, मुकेश सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, आशुतोष बहादुर सिंह, राजीव उपाध्याय, रुस्तम अली, संतोष गुप्ता, कमलेश सिंह, सोनू सिंह, अमित गिरि, अप्पू सिंह, अजीत प्रताप, सुनील सिंह, अनुप सिंह, अभिमन्यु चौहान, घनश्याम सिंह, आकाश सिंह, विपुल सिंह, मंगल सिंह, रजनीश प्रताप, प्रशांत सिंह, वेद प्रकाश, राकेश राजभर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद उनके आगमन के साथ ही विकास...
Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच मारपीट, घंटों हंगामा
आज का राशिफल 18 अप्रैल 2025: कई राशियों को मिलेगी सफलता, होगा लाभ
बलिया: सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे किसान, वजहें कर रही खुलासा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.