नेशनल हेराल्ड केस : चार्जशीट के विरोध में बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन, ईडी व केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

Ballia News: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संपत्ति जब्त किए जाने और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बलिया में जोरदार प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अवैध और असंवैधानिक तरीके से सीज किया है और पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ गलत आरोपों के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है, जो पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

यह भी पढ़े - Amroha News: किसान की पीट-पीटकर हत्या, 9 दोषियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

पाठक ने कहा कि “हमारे नेता राहुल गांधी के साथ पूरा देश खड़ा है। मोदी सरकार के ऐसे हथकंडों से न राहुल गांधी डरेंगे और न कांग्रेस कार्यकर्ता झुकेंगे।” उन्होंने राष्ट्रपति से इस कार्रवाई को रद्द करने की मांग की।

प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है। राहुल गांधी गरीब, दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों की आवाज बनकर उभरे हैं और यही बात सरकार को असहज कर रही है। इसी कारण उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

प्रदर्शन में राजनाथ पाण्डेय, सत्य प्रकाश, मुन्ना उपाध्याय, शुशील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, बैजनाथ राम, संतोष चौबे, राजेन्द्र चौधरी, उषा, रुपेश चौबे, गिरीश कांत गांधी, हृदयानन्द पाण्डेय, विजेन्द्र पाण्डेय, मुखिया जी, विवेक ओझा, अबुल फैज़, अनुभव तिवारी, राहुल चौबे, आरिफ खान, आसिफ़ अली, प्रशांत पाण्डेय, अभिषेक पाठक, राकेश चौहान, ज्ञानेश्वर प्रसाद, अमित उपाध्याय, विजय चौहान, बृजेश कुमार, नवनीश कुमार राव, गोलू प्रजापति, दीपक गुप्ता, फूलवदन तिवारी, अभिषेक कुमार यादव, राम प्रीत, ध्रुव, देवेंद्र पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.