दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर बलिया में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

बलिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। साथ ही, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी भाजपा को जीत मिली। इन जीतों से गदगद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिया में जमकर जश्न मनाया, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बलिया के सुखपुरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रकाश उपाध्याय, राणा सिंह, अप्पू सिंह, जितेंद्र गुप्ता, मुन्ना सिंह, प्यारेलाल चौहान, अजीत राजभर, पवन गुप्ता, राकेश महाजन, मनोज यादव, पंकज गुप्ता, संजय वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

खुशी में बंटी मिठाइयाँ, कार्यकर्ताओं ने जताया उत्साह

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर खुशी जताई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत से स्पष्ट हो गया है कि जनता भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.