- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना बिल के लदे माल के साथ दो वाहन सीज
बलिया: सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना बिल के लदे माल के साथ दो वाहन सीज
बैरिया (बलिया): माल एवं सेवा कर अधिनियम (GST) के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत सेल टैक्स विभाग ने बैरिया के चिरैया मोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को सीज कर दिया। एक वाहन पर बिना बिल के गुटखा लदा था, जबकि दूसरे वाहन पर बिना बिल का तेल और सर्फ लदा पाया गया। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुई कार्रवाई
वाहन थाने में सीज
चालकों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों वाहनों को जब्त कर बैरिया थाने भेजा गया। वहां माल का भौतिक सत्यापन और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सीज कर दिया गया।
जुर्माने की होगी वसूली
असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने बताया कि माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के तहत माल के स्वामियों से अर्थदंड वसूल किया जाएगा। भौतिक सत्यापन के बाद जुर्माने की राशि तय की जाएगी।
अभियान में तेजी लाने का निर्देश
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के जांच अभियान को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।