- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News : अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत , दो घायल
Bahraich News : अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत , दो घायल
बहराइच: बहराइच जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कोतवाली देहात के भटपुरवा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक तीरथ राम मंगलवार रात रंजीतपुर गांव से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। तीरथ राम की मौके पर ही मौत हो गई।
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच के बाद मृतक की पहचान कोतवाली देहात के पेड़वा गांव निवासी सुनील के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सुनील अपनी बेटी को लाने के लिए बहन के घर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक डंपर की चपेट में आ गई।
रानीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी धर्मराज बुधवार को अपनी पत्नी का इलाज कराने बाइक से जिला अस्पताल आए थे। पत्नी को भर्ती कराने के बाद घर लौटते समय रानीपुरवा गांव के पास उनकी बाइक अचानक मवेशी के आ जाने से पलट गई। धर्मराज घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इन हादसों ने जिले में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।