- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : नंदपुर विद्यालय में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, बीईओ ने बढ़ाया उत्साह
बलिया : नंदपुर विद्यालय में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, बीईओ ने बढ़ाया उत्साह

Ballia News: बलिया जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय, नंदपुर (बेलहरी) में "अभ्युदय 2024-25" के अंतर्गत शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 6 में शक्ति कुमार, कक्षा 7 में सूरज कुमार और कक्षा 8 में श्रुति पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने लोकगीत, लोकनृत्य, नृत्य-नाटिका एवं सामाजिक सरोकारों पर आधारित लघु नाटक 'जैसी करनी वैसी भरनी' का मंचन किया। मुख्य अतिथि बीईओ राजीव गंगवार ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रस्तुतियाँ जीवन जीने की कला से जुड़ी हुई हैं।
बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृज किशोर पाठक एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पांडे ने विद्यालय को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. निर्मल गुप्ता ने श्रुति पांडे को पुरस्कृत करते हुए बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने बेसिक शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था को गौरव दिला रहे हैं। एमडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के मंत्री संतोष सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की तैयारी में सहायक अध्यापिका अर्पिता बसाक एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे यज्ञ किशोर पाठक, सुधा पाठक, वंदना पाठक तथा गैर-शैक्षणिक स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में मुकेश पांडे, अजय पांडे, अमित पांडे, जीवेश कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव समेत अनेक अभिभावकों एवं समाजसेवियों ने भागीदारी निभाई।
समापन पर प्रधानाध्यापक बृज किशोर पाठक ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समाजसेवी नितेश पाठक ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रमाकांत ओझा ने की जबकि संचालन स्वाति पांडे और बृज किशोर पाठक ने किया।