- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत, चालक फरार
Lakhimpur Kheri News: भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत, चालक फरार

सिंगाही। बेलरायां-सिंगाही मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भूसा लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता को हल्की चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सिंगाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उपेंद्र को सीएचसी निघासन भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही मौत की खबर परिवार तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के भाई हरीश की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।